Punjab : लुधियाना के हलवारा Airport का उदघाटन स्थगित, जानें अब कब होगा शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 05:25 PM (IST)

लुधियाना:  पंजाब के हलवारा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करना था, मगर ऐन मौके पर कार्यक्रम टाल दिया गया है। एयरपोर्ट की तैयारियों मुकम्मल न होने की वजह से फिलहाल यह उदघाटन स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने घोषणा की थी कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। लेकिन अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल उद्घाटन की कोई अगली तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूचना मिल रही है कि उक्त एयरपोर्ट से फ्लाइटें शुरू होने में अभी 4 से 5 महीने का समय लग सकता है। बताया तो यह भी जा रहा है कि अभी फिलहाल उक्त एयरपोर्ट उड़ान के लायक नहीं हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री में घास-झाड़ियों का इतना बुरा हाल है कि साफ-सफाई में ही एक महीना लग सकता है। टर्मिनल के आसपास सफाई के लिए मैनपावर जुटाना भी चुनौती बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में संभावित विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यस्त कार्यक्रम के चलते भी उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया है।

उद्घाटन रद्द करने के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे तैयारियों की कमी और प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम को मुख्य वजह माना जा रहा है। दरअसल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन, कस्टम, एयरलाइंस डेस्क, हाउसकीपिंग, तकनीकी स्टाफ जैसे जरूरी विभागों की तैनाती अब तक नहीं हो सकी है और  एयरपोर्ट प्रबंधन की टीम तक अभी तक नहीं बनाई गई। जिसके चलते उक्त बड़ा फैसला लिया गया है। 
 
जिक्रयोग्य है कि लुधियाना और पंजाब के लोगों को इस एयरपोर्ट का बेसब्री से इंतजार था। लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन फिलहाल इस प्रोजेक्ट में और देरी होना तय है।

....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News