मैडम सिद्धू का 500 करोड़ का ''बम'' : अब Captain की सर्जिकल स्ट्राइक, दोनों को लिया आड़े हाथ

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:16 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब की सियासत में इन दिनों नवजोत कौर सिद्धू द्वारा लगाए गए 500 करोड़ रुपये के आरोप ने तूफ़ान मचा रखा है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी खुलकर मैदान में आ गए हैं और पूरे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों को “बेतुका” और “पूरी तरह झूठ” बताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये की मांग का दावा वास्तविकता से कोसों दूर है और इसका कोई आधार ही नहीं है।

कैप्टन ने नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “जो उन्होंने कहा है, वह पूरी तरह से गलत है। कैप्टन ने कहा कि यह कपल (नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर सिद्धू) अस्थिर है; मैं इन्हें लंबे समय से देख रहा हूँ। नवजोत सिंह सिद्धू मेरे मंत्री थे, और उन्हें दो विभाग देने के बावजूद वह लगातार शिकायत करते रहे। मैंने उन्हें पावर पोर्टफोलियो भी दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया और कभी अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाली। उनकी फाइलें महीनों तक लंबित पड़ी रहीं। वह इस काम के लायक ही नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री पद के लिए 500 करोड़ रुपये देने वाला नवजोत कौर सिद्धू का दावा पूरी तरह झूठ है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News