Punjab : जालंधर में बड़ी वारदात, जमीनी विवाद के चलते 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 09:56 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में प्लाट को लेकर दो लोगों की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम शहर में स्थित इलाका करतारपुर में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों को काबू कर लिया है तथा घटना की छानबीन में जुट गई है। 

जानकारी अनुसार करतारपुर के गांव काला बहिया में 11 मरले के प्लाट पर बरजिंद्र सिंह अपना घर बना रहा था तो इस दौरान वहां पर जोगिंद्र सिंह आ पहुंचा और उसी प्लाट में अपना डेढ़ मरले का हक जताने लगा जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बरजिंद्र ने एक मरला प्लाट छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद देर शाम हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह अपने अन्य साथियों को लेकर फिर वहां पहुंच गया और वहां पर काम कर रहे 2 मजदूरों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल थाना करतारपुर की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसमें से मुख्य आरोपी पिता पुत्र जोगिंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News