Punjab : रिश्वत केस में बड़ा मोड़! विजिलेंस के जाल में फंसे अरोड़ा की पहली प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:02 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के बीच आज एक नया मोड़ तब आया, जब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए ललित अरोड़ा को माननीय अदालत अमृतसर में पेश किया गया। अरोड़ा पर आरोप है कि उसने छेहरटा थाने के एसएचओ के नाम पर 5 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। वहीं, दूसरी ओर मीडिया मीडिया से बातचीत में ललित अरोड़ा ने दावा किया कि वह “पूरी तरह बेगुनाह है और उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है।”

विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक, छेहरटा क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि थाना प्रभारी (एसएचओ) के नाम पर उससे नशीले पदार्थों के मामले में फंसाने से बचाने के लिए ₹25 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। विजिलेंस ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाई और सरकारी गवाहों की मौजूदगी में जाल बिछाया। जांच टीम ने कथित तौर पर पहली किश्त ₹5 लाख लेते हुए ललित अरोड़ा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संभावना जताई जा रही है आज कोर्ट द्वारा आरोपी का रिमांड दिया जा सकता है, ताकि मामले में गहनता से जांच संभव हो सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News