Punjab : हाईवे पर बड़ा हादसा: बेसहारा पशुओं को बचाते प्रवासी युवक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:25 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल):- स्थानीय शहर से गुज़रने वाले बठिंडा-ज़ीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह दुर्घटना के डर से आपस में भिड़ रहे बेसहारा पशुओं को हटाने की कोशिश करते समय सैर करने निकले एक प्रवासी युवक और पशुओं को
एक अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से हुए दुखद हादसे में प्रवासी युवक और तीन पशुओं की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
इस घटना की जानकारी देते हुए कई शहरवासियों ने बताया कि शहर से गुज़रने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहिने के कारण रात में पूरी तरह से अंधेरा रहता है। दूसरा, भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में बेसहारा पशु भी गर्मी से बेहाल होकर रात में राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचोंबीच खड़े रहते हैं और इसी दृश्यता की कमी के कारण अक्सर यहाँ दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
शहरवासियों ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे स्थानीय गत्ता फैक्ट्री में काम करने वाला प्रवासी युवक रणजीत राय पुत्र बहादुर राय रोजाना की तरह हाईवे के साथ लगती सर्विस रोड पर सैर कर रहा था। जब वह पुराने बस स्टैंड के पास पहुंचा तो हाईवे पर कई पशु आपस में भिड़ रहे थे। उक्त प्रवासी युवक ने यह सोचकर कि हाईवे पर अंधेरा होने से इन पशुओं के साथ कोई हादसा न हो जाए, तो उसने इन्ह पशुओं को हाईवे से हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान हाईवे पर आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक व इन पशुओं को टक्कर मार दी, जिससे युवक व तीन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। शहरवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें न चलने के कारण यहां कुछ भी दिखाई नहीं देता। इस तरह वाहन चालकों को हादसे से बचाने का प्रयास कर रहा युवक खुद हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइटें तुरंत चालू की जाएं और इन बेसहारा पशुओं को तुरंत गौशाला भेजा जाए। इस संबंध में स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह और ड्यूटी ऑफिसर सहायक सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक रणजीत राय की माता आशा रानी पत्नी बहादुर राय के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटनास्थल के पास लगे कैमरों की जाँच की जा रही है ताकि दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है। मृतक प्रवासी मजदूर अपने पीछे एक विधवा और एक बेटा छोड़ गया है।