मानसून सत्र: पंजाब विधानसभा के बाहर हंगामा, PPE किट पहन पहुंचे 'आप' विधायक

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के दौरान पंजाब विधानसभा में मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। एक दिन के लिए चलने वाले इस सत्र दौरान सबसे पहले दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना के चलते कई विधायक विधानसभा में उपस्थित नहीं हुए। 

PunjabKesari

विधानसभा के बाहर 'आप' विधायकों का हंगामा
पंजाब विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक पी. पी. ई. किट डालकर पहुंचे हुए हैं। विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने ख़ुद को नज़रबंद किए जाने के आरोप लगाए हैं। विधायक अपने साथ कोरोना की रिपोर्ट भी लेकर आए हैं।

PunjabKesari

कैप्टन ने की थी खास अपील 
बता दें कि अब तक कोविड -19 पॉजिटिव विधायकों /मंत्रियों की संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच चुकी है, जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इन विधायकों /मंत्रियों के संपर्क में आने वाले सभी विधायकों को आज विधानसभा के होने वाले विधानसभा सत्र में शामिल न होने की अपील की थी। एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रभावित विधायकों के संपर्क में आए अन्य विधायक भी सदन के सत्र में शामिल न हों। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी को भी अपील की है कि वह अपना कल का प्रस्तावित धरना भी रद्द कर दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News