पंजाब में अगले 24 घंटों के लिए मौसम को लेकर Alert जारी, सोच-समझ कर निकले घर से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:44 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब सहित हरियाणा में मौसम को लेकर विभाग ने 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 22 अप्रेल तक पंजाब सहित चंडीगढ़ और हरियाणा में कई स्थानों पर गरज और बिजली के सााथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। बता दें कि पंजाब के कई हिस्सों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश हुई। 

इस बीच कई जगहों पर पेड़ गिर गए और सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। आपको यह भी बता दें कि बैसाखी के त्योहार के बाद गर्मी का मौसम जोर पकड़ने लगा था और दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से तौबा करने लगे थे, लेकिन कल दोपहर अचानक भारी बारिश भी के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं मौसम भी सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई। बेशक बारिश थम गई थी पर गेंहूं की कटाई के चलते किसान भारी चिंता में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News