घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर, पंजाब में मौसम को लेकर जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़: कड़ाके की गर्मी के दौरान जहां मौसम में अपना मिजाज बदल कर पंजाब वासियों को राहत दी है, वहीं अब मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों को लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 28 अप्रैल यानि आज गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है।    

विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग इलाकों में तूफान आने की भी संभावना है। सीमावर्ती इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि शहरी इलाकों में सामान्य बारिश की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है इसलिए अगर आप वहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जरा  सोच-समझकर ही बनाएं क्योंकि रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बताया गया है कि बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News