पंजाब के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी कर दिया Alert

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में लोगों को अभी भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

alert issued regarding the weather in punjab

इसके चलते 26 से 27 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। इन दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, फरीदकोट और फाजिल्का में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।

पंजाब में बारिश की चेतावनी जारी, जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल -  rain warning issued in punjab know the weather condition in the coming  days-mobile

चंडीगढ़, रूपनगर, अमृतसर, बरनाला और पटियाला में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News