पंजाबियों को मिलेगी गर्मी से राहत, झमाझम होगी बारिश, जानें कब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:43 AM (IST)

पंजाब  डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाबियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पंजाब में 13-14-15 अप्रैल को बारिश के साथ तूफान की चेतावनी दी है। 

विभाग का कहना है कि राजस्‍थान में 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाले हैं, जिसकी वजह से बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 10 से 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, में बारिश होगी। इसके साथ ही राजस्थान में 10 से 14 अप्रैल के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पंजाब में तापमान पहुंचा  35 डिग्री के पार
बता दें कि पंजाब में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है । ऐसे हालातों में बिजली की मांग में बढ़ौतरी होगी व नतीजे के तौर पर फाल्ट पड़ने की संख्या में इजाफा होगा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पब्लिक की सूहलतों पर ध्यान रखना सतारूढ़ पार्टी की प्राथमिकता रहती है, इसके चलते इस बार फाल्ट पड़ने पर उनका समाधान जल्द होने के पूरे आसार हैं। मौजूदा समय में पावरकॉम नॉर्थ जोन के अन्तर्गत रोजाना 2500 के करीब फाल्ट पड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News