पंजाब में फिर जहरीली हुई हवा, सबसे ज्यादा प्रदूषित यह जिला, चिंताजनक बने हालात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 05:46 PM (IST)
पंजाब डेस्क: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही पंजाब में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों को श्वास संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार यानि आज सुबह अमृतसर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 176, जालंधर में 165, और लुधियाना में 162 दर्ज किया गया। इसके बाद जालंधर पंजाब के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर आ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्तर “अनहेल्दी कैटेगरी” में आता है। बताया जा रहा है कि शाम के समय जब ट्रैफिक बढ़ता है और हवा की गति कम हो जाती है, तो प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, इन शहरों में PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से कहीं ज्यादा पाई गई है। ये कण सीधे फेफड़ों में जाकर सांस की बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, खेतों में पराली जलाने की घटनाएं भी प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रही हैं। त्योहारों के दौरान पटाखों का धुआं, बाजारों में भीड़ और वाहनों का बढ़ता दबाव प्रदूषण को और बढ़ा रहा है। वहीं, कई इलाकों में निर्माण कार्य और सड़क की धूल भी हवा को दूषित कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

