Punjab : मां-बेटे ने बस कंडक्टर के साथ की हाथापाई, पगड़ी उतारी, बस पर किया पत्थराव
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:43 AM (IST)

फिरोजपुर : थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने बीते दिन बस कंडक्टर के साथ हाथा-पाई करके उसकी पगड़ी उतारने और बस पर ईंटें व पत्थर चलाकर बस का नुकसान करने वाले मां-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना घल्लखुर्द के सहायक इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह पुत्र बुटा सिंह वासी गांव तरमाला थाना लंबी जिला श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि पीआरटीसी की बस लेकर ड्राईवर कुलबीर सिंह पुत्र लाभ सिंह वासी गांव दोदा थाना कोट भाई जिला श्री मुक्तसर साहिब जोकि श्री अमृतसर साहिब से डब्बवाली जा रहे थे तो बस मुदकी बस स्टैंड से थोड़ा पीछे करीब 100 मीटर दूर सीवरेज पड़ने के कारण और जाम लगा होने के कारण रोकनी पड़ी।
पीड़ित (कंडक्टर) ने बताया कि जब उसने कसबा मुदकी की सवारियों को आगे जाम लगा होने के कारण उतरने के लिए कहा कि आरोपी रानी पत्नी चंद सिंह व उसका बेटा जसवंत सिंह उसके साथ बहस करने लगे और आरोपियों ने एक ओर युवक को उसके साथ बहस करनी शुरु कर दी और उसकी पगड़ी उतार दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने सड़क से पत्थर उटाकर बस पर फैंकने शुरु कर दिए, जिससे बस का शीशा टूट गया और बस का काफी नुकसान हुआ है। मामलें की जांच कर रहे बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।