Punjab : फिर से सुर्खियों में सांसद व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, इस बार...
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:13 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के रहने वाले राज्यसभा सांसद व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने जालंधर की बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो एंबुलेंस भेंट की गई। इसको लेकर हरभजन सिंह बाजी ने बताया कि उनके पास सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने आकर कहा था कि लोगों सेवा के लिए दो एंबुलेंस की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने एमपी फंड से दो एंबुलेंस को बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट को भेंट किया। उन्होंने बताया कि शहर में कुछ भी लोगों की सहूलियत के लिए कुछ भी चाहिए तो वह हमेशा मौजूद रहेंगे। वही इस बंद को लेकर रमन अरोड़ा ने भी राज्यसभा मेंबर हरभजन सिंह भज्जी का धन्यवाद किया।