Punjab: नगर निगम ने बंद की Champion''s की Entry, करीब 80 बच्चे खड़े बाहर, जानें क्यों...

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): लुधियाना नगर निगम के स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस करने आते बच्चों की एंट्री बंद हो गई है। ऐसा करने से करीब 80 बच्चे, जो स्टेट मैडल विजेता है पिछले 1 घंटे से परेशान खड़े है, जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

PunjabKesari

दरअसल, करीब 80 बच्चे जो स्टेट मैडल विजेता यहां आकर पिछले कई सालों से प्रैक्टिस कर रहे है। लेकिन अब नगर निगम का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट अफसर से आज्ञा लेकर यहां आएं। जब बच्चों द्वारा डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट अफसर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि  मंजूरी नगर निगम को पत्र के जरिए भेजी है, जिसमें उन्होंने लिखा 2024-25 दौरान खेल विभाग पंजाब की सिफारिश पर नगर निगम तैराकी पुल पर 8 मई 2024 को शाम 4 बजे ट्रायल करवाए जाने है। 

PunjabKesari

उक्त ट्रायल तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए ही करवाए जा रहे है। इसलिए पत्र के द्वारा निवेदन किया गया है कि उक्त तारीख के अनुसार तैराकी पुल को इस्तेमाल करने की आज्ञा दी जाए। लेकिन फिर भी बच्चे पिछले करीब 1 घंटे से बाहर खड़े है और  अंदर जाने की मांग कर रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News