नगर निगम चुनावों के लिए AAP उम्मीदवारों के ऐलान बारे बड़ी Update

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम और नगर परिषद चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज बैठक की। इस बैठक के बाद पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम तक घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 60-70 प्रतिशत उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी कर दी जाएगी और शेष उम्मीदवारों की सूची कल तक आ जाएगी।

अमन अरोड़ा ने कहा कि इन चुनावों के लिए पूरे पंजाब को 10 जोन में बांटा गया है, जिस प्रकार का उत्साह आज इस बैठक में और पूरे पंजाब में देखने को मिल रहा है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि जनता भारी संख्या में निगम कमेटियों में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाएगी।

अमन अरोड़ा ने कहा कि जनता ने पिछले 3 साल में देखा है कि जिस तेजी से काम हुआ है, अगर उसे जारी रखना है तो आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनकर भेजना होगा ताकि लोगों का काम हो सके।  उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत होने जा रही है। अमन अरोड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की जनता 21 तारीख को चुनाव जीतने का बीजेपी का भ्रम तोड़ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News