पंजाब में Voting के बीच अभी-अभी आई बड़ी खबर, गर्माया माहौल
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:13 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर चल रही वोटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला बठिंडा के Bahia Fort Hotel में गोलियां चलने से दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के माल रोड के पास स्थित बाहिया फोर्ट होटल के पास रात के समय दो पक्षों के बीच विवाद में गोलियां चली। इसमें किसी तरह के जानी व माली नुकसान होने से बच गया। वही पुलिस ने मामले में गोलियां चलाने वाले दो लोगों की पहचान कर उन्हें नामजद कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर रात गिद्डबाह वासी हरप्रीत सिंह, धमेंद्र सिंह, विकास व अमित कुमार अपने एक अन्य दोस्त अमित का जन्मदिन मनाने के लिए माल रोड के पास स्थित होटल बाहिया फोर्ट में इकट्ठा हुए थे।
इस दौरान रात को उक्त लोग होटल के दो कमरे बुक करवाकर वहां पार्टी कर रहे थे। रात को उन्होंने किटी पार्टी के लिए बठिंडा के दो लोगों को फोन किया। इस दौरान फोन पर ही उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया व मामला गाली गलोच तक पहुंच गया। इसके बाद तनातनी में बठिंडा वासी दो लोग होटल के बाहर आकर ललकारे मारने लगे व जब पांचों दोस्त बाहर आए तो उन्होंने हवा में दो फायर किए व गाली गलोच तक मौके से फरार हो गए। इसके बाद होटल व आसपास के इलाके में दहश्त का माहौल बन गया। इसमें आसपास के लोगों ने पुलिस की पीसीआर टीम व कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के सात होटल में ठहरे लोगों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।