पंजाब निकाय चुनावः गुरदासपुर में कैप्टन का ‘गदर’, सन्नी देयोल का उखाड़ा ‘हैंडपंप’
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): माझा इलाके के महत्वपूर्ण केंद्र गुरदासपुर में म्यूनिसिपल चुनाव के नतीजों के साथ कैप्टन ने ‘गदर’ मचा दिया। नतीजे आने के बाद लोगों की जुबान पर एक ही चर्चा रही कि गुरदासपुरियों ने ‘हैंडपंप’ उखाड़ दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां लोकसभा सीट से भाजपा नेता सन्नी देयोल सांसद हैं और सन्नी देयोल ने ही ‘गदर’ फिल्म में ‘हैंडपंप’ उखाड़ा था। |
दरअसल, गुरदासपुरम्यूनिसिपैलिटी के 29 वार्डों के लिए चुनाव था, जिसमें सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और शिरोमणि अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को धूल चटा दी है। 2015 में हुए चुनाव के दौरान यहां भाजपा ने 7 जबकि अकाली दल ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस 5 सीटें ही हासिल कर पाई थी। इस बार भाजपा और शिरोमणि अकाली दल अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरे थे, जबकि पिछली बार ये दोनों राजनीतिक दल इकट्ठे थे। यह इसलिए भी खास है क्योंकि पठानकोट के बिल्कुल साथ सटे गुरदासपुर में भाजपा का मजबूत आधार माना जाता रहा है और मौजूदा समय में भाजपा के प्रदेश प्रधान भी पठानकोट से ही हैं। सन्नी देयोल के ही लोकसभा क्षेत्र अधीन पठानकोट में भी भाजपा मात्र 11 सीटें ही जीत पाई है, जबकि पठानकोट को भाजपा का पंजाब में सबसे मजबूत गढ़ माना जाता रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here