Punjab : सुखबीर पर हमला करने वाला हमलावर फिर से कोर्ट में पेश, दिया यह फैसला
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:53 PM (IST)
अमृतसर : सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को आज फिर से अदालत में पेश किया गया, जहां पर आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन के और रिमांड पर भेजा है। अब आरोपी चौड़ा की अगली पेशी सोमवार को होगी। वहीं, इस दौरान वकील ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी से बार-बार अपील करने के बावजूद भी उन्हें 2 दिसंबर और 4 दिसंबर की सीसीटीवी फुटेज नहीं दी जा रही है। वकील ने मीडिया के सामने फिर से अपील करते हुए कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई जाए। वकील ने बताया कि जो पिस्तौल चौड़ा की थी, उसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
वहीं मामले में एक अन्य व्यक्ति धर्म सिंह को मनोनीत किया गया है। अभी तक धर्म सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसके कारण कोर्ट ने चौड़ा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इसी बीच पुलिस का कहना है कि उन्हें शिरोमणि कमेटी से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है। जिसके चलते उन्होंने माननीय अदालत से पांच दिन का रिमांड मांगा है। जिस पर कार्रवाई करते अदालत ने चौड़ा को दो दिन का रिमांड दिया है। अब आरोपी नारायण सिंह चौड़ा की अगली पेशी सोमवार को होगी।