नेशनल हाईवे पर किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा, की जा रही ये मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:31 PM (IST)

खन्ना (बिपन): पंजाब के खन्ना इलाके में जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे की हालत देखकर लगता है कि इंजीनियरिंग विभाग और प्रशासन दोनों गहरी नींद में हैं। कभी पुल धंस जाता है, कभी पुल के ऊपर से सड़क टूट जाती है, और अब समराला पुल से एक और खतरनाक खबर आई है।

PunjabKesari

समराला पुल पर सड़क पर फिर से एक गहरा गड्ढा बन गया है जो किसी की भी जान ले सकता है। यह लापरवाही सीधे तौर पर बड़े जानी नुकसान का कारण बन सकती है। लोगों ने समराला पुल पर मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने की मांग की है। राहगीरों ने मांग की है कि इंजीनियरिंग टीम सभी नेशनल हाईवेका निरीक्षण करे और इस काम को करने वालों की जवाबदेही तय की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News