Punjab: बुधवार के लिए नए आदेश जारी! दुकानें और Hotel रहेंगे बंद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 03:12 PM (IST)

संगरूर (सिंगला): जैन धर्म का संवत्सरी महापर्व 20 से 27 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इन दिनों में किसी भी प्रकार की हिंसा करना अत्यंत अशुभ माना जाता है।ताकि जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और शरारती तत्व इसका अनुचित लाभ न उठा सकें।
इसलिए, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए, संगरूर के जिला मजिस्ट्रेट राहुल चाबा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 27 अगस्त (बुधवार) को संगरूर जिले में मांस, मछली और अंडे की दुकानें/रेहड़ी, मांसाहारी होटल/ढाबे और अहाते बंद रखने के आदेश जारी किए है।