Punjab : बठिंडा ब्लास्ट केस में NIA की एंट्री, सामने आया यह बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:59 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा ज़िले के गांव जीदा में बम बनाते समय हुए धमाके के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने अपने हाथों में ले ली है। मंगलवार को एन.आई.ए. की टीम गांव जीदा पहुंची और आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह के घर की गहनता से तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार, एन.आई.ए. की टीम ने आरोपी के घर से लेकर कमरे तक हर छोटे-बड़े सामान की बारिकी से जांच की। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह जम्मू के कठुआ जाने की तैयारी में था। उसके घर से कठुआ की ट्रेन टिकट भी बरामद की गई है। इस दौरान सेना के बम निरोधक एक्सपर्ट भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह जानने के लिए कि आखिर बम किस तरह और किस उद्देश्य से बनाए जा रहे थे, तकनीकी रूप से हर पहलू पर जांच की जा रही है।
उधर, एम्स बठिंडा में भर्ती आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह से लगातार पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस और एन.आई.ए. की संयुक्त टीम उसकी हर गतिविधि, संपर्क और मकसद को खंगाल रही है। धमाके में गंभीर रूप से घायल हुए गुरप्रीत का एक हाथ काटना पड़ा है।
गौरतलब है कि लगभग नौ दिन पहले गांव जीदा में यह बड़ा हादसा हुआ था। आरोपी गुरप्रीत सिंह अपने घर के कमरे में रासायनिक पदार्थों से बम बना रहा था, तभी अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में हालत गंभीर होने पर एम्स बठिंडा रेफर किया गया।