Punjab : अब इस तारीख तक कर सकेंगे PSTET के लिए आनलाईन आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 07:27 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) ने पंजाब राज्य अध्यापक योग्यता टेस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) के ऑनलाइन आवेदन की तारीख में 2 मार्च तक वृद्धि की है।
इस संबंध में जारी एक पत्र में कहा गया है कि पीएसटीईटी 12 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में योग्य उम्मीदवारों को संबंधित वेबसाइट पर 28 फरवरी तक टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कुछ उम्मीदवारों द्वारा विभाग के ध्यान में लाया गया कि दूरगामी क्षेत्रों में इंटरनेट और अन्य समस्याओं के कारण अप्लाई करने के समय विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए लोकहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख में 2 दिन की वृद्धि की गई है। अब कैंडीडेटस 2 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। टेस्ट के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को संबंधित वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here