Punjab : सुनील जाखड़ के दावे पर सी.एम. मान की खरी-खोटी, टवीट कर दी ये नसीहत

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 08:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के दावे, कि चुनावों से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन हो रहा है, पर सी.एम. भगवंत मान ने पलटवार किया है। सी.एम. भगंवत मान ने एक टवीट जारी करते हुए जाखड़ पर हमला बोला है तथा कहा है कि जाखड़ साहब जिस पार्टी में आजकल हो, उसकी फिक्र करो और पत्रकारों को बताया करो कि मैं कौन सी पार्टी सी पार्टी की तरफ से बोल रहा हूं, कांग्रेस की तरफ से.... भाजपा के प्रधान और अकाली दल को गठजोड़ का न्यौता.... साहब जी आप मेरे पंजाब के लोगों को क्या समझते हो.. जवाब दो। 

यह भी पढ़ें-  Breaking : AAP में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर अकाली नेता ने तोड़ी चुप्पी

जिक्रयोग्य है कि लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर जाखड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन पर चर्चा हुई है। जाखड़ ने कहा कि 'आप' द्वारा घोषित 8 उम्मीदवारों को बदला भी जा सकता है क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन की बात चल रही है। सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि दिल्ली में पंजाब को लेकर कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन आखिरी चरण में है।

यह भी पढ़ें- पंजाबी अभिनेत्री Neeru Bajwa अमृतसर कोर्ट में पेश,  जानें क्यों...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News