Punjab : कल से इस अस्पताल में OPD सेवाएं बंद, करना होगा मुश्किलों का सामना

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी की वेटरनरी स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गई। इंटर्न छात्र यूनिवर्सिटी के वेटरनरी अस्पताल में शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखे हुए हैं।

यूनियन ने बताया कि पिछले सप्ताह वित्त प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इस कारण शनिवार को कुलपति कार्यालय में एक आधिकारिक पत्र जमा करवाया गया, जिसमें सोमवार से ओ.पी.डी. सेवाएं बंद करने की सूचना दी गई है।

छात्रों की मुख्य मांग है कि इंटर्नशिप भत्ता ₹15,000 से बढ़ाकर ₹24,310 किया जाए। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों में इंटर्न्स को इससे कहीं अधिक भत्ता दिया जा रहा है। यूनियन ने स्पष्ट किया कि यह भत्ता विश्वविद्यालय और आई.सी.ए.आर.  द्वारा दिया जाता है, जबकि पंजाब सरकार की ओर से इसमें कोई वित्तीय सहयोग नहीं किया जाता। इसके साथ ही छात्रों ने एम.वी.एससी. (पोस्ट्रग्रेजुएट) स्कॉलर्स से संबंधित मुद्दे भी उठाए, जो सर्जरी, मेडिसिन, गायनेकोलॉजी और गैर-क्लीनिकल विभागों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं मिलता। यूनियन ने इसे “उनकी मेहनत और वेटरनरी पेशे के सम्मान के साथ अन्याय” बताया।

यूनियन ने कहा कि वह अपना आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रखेगी और उम्मीद करती है कि प्रशासन जल्द ही कोई सकारात्मक समाधान निकालेगा, परंतु चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News