पंजाबियों चुनावों के लिए फिर हो जाएं तैयार, आज हो सकता है तारीखों का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 01:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर जहां माहौल पूरी तरह गर्माया हुआ है, वहीं राज्य में फिर से चुनाव हो सकते हैं। दरअसल, आज राज्य की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।  आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये चुनाव नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना है।


4 सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होने है वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है। बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा के पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से, राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बने हैं। चुनाव की घोषणा होते ही आने वाले 2-3 दिनों में इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल गर्माने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News