Punjab में 14 दिनों के बच्चे के सिर पर गिरा लेंटर, पूरे परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 02:50 PM (IST)

पट्टी: स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 11 पट्टी में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसमें कमरे के अंदर बिस्तर पर लेटे 14 दिन के मासूम बच्चे के ऊपर छत का लेंटर गिर गया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मौके पर मृतक सुखमन सिंह (14 दिन) के पिता गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह ने बताया कि सुखमन और उसकी मां आबिया दोनों अपने कमरे में लेटे हुए थे कि अचानक छत का लेंटर गिर पड़ा और उसके टुकड़े बच्चे के सिर और मां आबिया के ऊपर गिर गए।
इस हादसे में 14 दिन के बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शहर के निवासी इस हृदय विदारक हादसे पर परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंच रहे हैं।