पंजाब पुलिस के ACP का Whatsapp हुआ हैक, लोगों को आ रहे ये मैसेज...
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:24 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): पंजाब पुलिस के ACP का व्हाट्सएप हैक होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, ACP ईस्ट सुमित सूद का ठगों की तरफ से व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है और उनके सभी दोस्तों को चालान की फोटो भेजकर 1 हजार रुपये जमा करवाने का मैसेज भेजा गया है।

पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए ACP सूद ने बताया कि उन्हें एक दम से काफी दोस्तों की तरफ से फोन आने लग पड़े कि उनकी तरफ से सभी को ऑन लाइन चालान होने के मैसेज आया है। जब ACP सूद ने विस्तार से बात की तो सामने आया कि उनका व्हाट्सएप्प किसी की तरफ से हैक कर मैसेज भेजे गए है।
मैसेज भेजने वाले की तरफ से एक चालान की कापी भेजने के साथ-साथ पैसे जमा करवाने का लिंक भेजा गया है। लिंक किसी को आगे भेजा नही हो रहा और सिर्फ ओपन कर पैसे जमा करवाने का ही लिखा आ रहा है। ACP सूद की तरफ से इस मामले की लिखित शिकायत दी गई है। वहीं शुक्रवार को भी उन्हीं के नंबर से मैसेज किए गए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

