Punjab के इस Couple के आलिशान घर पर चला पीला पंजा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:52 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में नशा तस्कर के घर पीला पंजा चलने का मामला सामने आया है। दीनानगर के गांव डीडा सांसिया में नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नशा तस्कर राजन उर्फ लाडी के घर पर पीला पंजा चलाया गया। राजन के खिलाफ नशा तस्करी के 12 मामले दर्ज हैं और वह इस समय भी नशा तस्करी के आरोप में जेल में है। उसकी पत्नी पर भी नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं। PunjabKesari

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिन्हास ने बताया कि इन तस्करों ने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने आलीशान मकान बना लिए थे और लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि इस नशा तस्कर के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं और वह नशा तस्करी के आरोप में जेल में है। उसकी पत्नी पर भी नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं और वह भी जमानत पर बाहर आ चुकी है।

PunjabKesari

इस तरह इस गांव के 4 लोगों के घर पहले ही ध्वस्त किए जा चुके हैं। उन्होंने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने मकान भी बना लिए थे और नशा तस्करी में लिप्त थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गांव में कई अन्य घराने भी नशा तस्करी में लिप्त हैं और उनके खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News