चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:38 PM (IST)

नवांशहर : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने विकास नगर स्थित एक घर से सोने-चांदी के आभूषण, लैपटॉप और विदेशी मुद्रा चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया माल बरामद करते हुए बताया कि वह क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीएसपी राजकुमार बजाड़ और थाना सिटी नवांशहर के एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को विकास नगर निवासी जसविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सुबह 9 बजे अपने परिवार समेत रिश्तेदारी में रूपनगर गया था। जब वह रात 10 बजे वापस लौटा, तो देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे, ग्रिल उखाड़ दी गई थी और कमरों की अलमारियों के ताले भी तोड़े गए थे। जांच करने पर सामने आया कि घर से सोने-चांदी के गहने, विदेशी डॉलर, लैपटॉप आदि चोरी हो चुके थे।
पुलिस ने दी जानकारी :
डीएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी राहुल उर्फ ज्ञानी उर्फ सन्नी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बंगा को गिरफ्तार किया। उससे 4 तोले सोने की 9 आइटम, 150 ग्राम चांदी की 22 आइटम, और 50 विदेशी डॉलर बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पूछताछ के दौरान और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here