काली थार में चिट्टे के साथ पकड़ी गई पुलिस कांस्टेबल पर पंजाब पुलिस का Action
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस की कांस्टेबल व Insta Queen अमनदीप कौर के कारनामे ने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANxTF) ने बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कर्मी को 17 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ युद्ध के तहत तुरंत और सख्त कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को नशे से संबंधित मामले में संलिप्तता के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि यह कार्रवाई बठिंडा पुलिस टीमों द्वारा आरोपी अमनदीप कौर को उसकी काली थार से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार करने के ठीक एक दिन बाद की गई है। पुलिस टीमों ने उसका वाहन भी जब्त कर लिया है। वह अस्थायी तौर पर पुलिस लाइन बठिंडा में तैनात थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मादक पदार्थ से संबंधित मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी को बर्खास्त करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मानसा एसएसपी भागीरथ मीना ने उचित कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। पुलिस टीमें आरोपियों की संपत्तियों की भी गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध रूप से निर्मित संपत्ति पाई जाती है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल को मामले की गहनता से जांच करने तथा मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here