अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस ने लोगों से की अपील, जारी किए ये नंबर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): भगौड़े अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार तालाश जारी है। इसी बीच अमृतसर पुलिस ने लोगों से अपील की है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल संबंधित कोई जानकारी मिले तो इस बारे पुलिस को सूचित किया जाए। 

PunjabKesari

वहीं शहर में अमृतपाल के पोस्टर भी लगाए गए है, जिसमें पुलिस के नंबर जारी किए गए है। जारी हुए नंबर के अनुसार कंट्रोल रूम, जिला अमृतसर ग्रामीण (97800-03387), सीनियर सुपरिटेंडेंट, अमृतसर ग्रामीण (0183-2584369), DSP अजनाला (98153-42021), SHO अजनाला (90564-43326, 01858-220049) पर सूचित कर सकते है। वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News