पंजाब पुलिस की करतूत, पिता न मिला तो नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए मुलाजिम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 06:38 PM (IST)

होशियारपुरः अकसर अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहने वाली पंजाब पुलिस एक आरोप के कारण फिर चर्चा में है। मामला होशियारपुर के टांडा इलाके का है। आरोप लगे हैं एस.टी.एफ. विंग के मुलाजिमों' पर। .दरअसल, एक घर में छापा मारने गए पुलिस के हाथ जब घर का कोई बड़ा व्यक्ति न लगा तो वह घर में मौजूद नाबालिग लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। लड़की ने पुलिस मुलाजिमों पर न सिर्फ मारपीट करने बल्कि अश्लील हरकतें करने के आरोप भी लगाए हैं। लड़की की मां ने भी पुलिस पर 50 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं।