बुलेट के ''पटाखे'' पड़ गए महंगे, पंजाब पुलिस ने लड़कों को पकड़-पकड़ कर काटे चालान
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:33 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): गुरदासपुर पुलिस ने शरारती तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत जोड़ा छतरां में विशेष नाका लगाया गया और मोटरसाइकिलों के दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों को रोककर चेक किया और यह भी देखा कि युवकों ने साइलेंसर से छेड़छाड़ तो नहीं की है।
इसके अलावा जो लोग बुलेट के पटाखे चला रहे थे पुलिस ने उन्हें भी पकड़ कर चालान किया। बता दें कि जोड़ा छतरां इलाका नशे की बिक्री के लिए काफी बदनाम रहा है। इस दौरान नए चौकी इंचार्ज सतिंदर पाल सिंह ने इलाका निवासियों से नशे की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here