बड़ी खबर: पंजाब में पुलिस ने बाप-बेटे का किया Encounter! गोलियों से दहला इलाका
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 01:52 PM (IST)
होशियारपुर (अमरीक): पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। होशियारपुर जिले के मलपुर थाना अंतर्गत गज्जर मैदूद गांव में होशियारपुर पुलिस ने 2 लोगों के साथ मुठभेड़ की है। बताया जा रहा है कि केशव नामक युवक अपने पिता के साथ था और होशियारपुर पुलिस को पिछले कई मामलों में उसकी तलाश थी।

आज जब दोनों बाप-बेटे का पीछा किया गया तो वे अपनी मोटरसाइकिल जेजो से गज्जर मैदूद की तरफ जंगलों में ले गए और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस दौरान पुलिस की गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। आरोपियों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, उनके पास से एक रिवॉल्वर और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मौके पर पहुंचे एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मल्ली ने बताया कि आज उन्हें यह बड़ी कामयाबी मिली है। 18 तारीख को इन दोनों ने होशियारपुर के मालपुर कस्बे में एक सुनार की दुकान पर फायरिंग की थी, जिसके बाद होशियारपुर पुलिस सतर्क हो गई और आज उन्हें सूचना मिली कि इसी तरह के हुलिए वाले 2 व्यक्ति इस इलाके में घूम रहे हैं और जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली आरोपियों के पैर में लगी। एसएसपी ने कहा कि अब इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि मालपुर सुनार की दुकान पर फायरिंग की वजह क्या थी और इनके पास हथियार कहाँ से आया। पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

