Punjab : सोनू मोटा मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्यारे इस राज्य से गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:04 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत) : बीते दिनों श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक कठियावाला बाजार में गैंगवार हुई, जिसमें खतरनाक गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की गोलियों से हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर सोनू मोटा की हत्या पूर्व पार्षद गुरदीप पहलवान के बेटे अभिराज सिंह ने की है। थाना कोतवाली की पुलिस ने अभिराज और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि अभिराज और राहुल ने मिलकर सोनू मोटा की हत्या की है। अभिराज ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। अभिराज को शक था कि उसके पिता की हत्या में सोनू मोटा ने रेकी (जासूसी) की थी।
बता दें कि मंगलवार दोपहर के समय गैंगस्टर रवनीत सिंह सोनू मोटा अपनी एक्टिवा स्कूटर पर गुरुद्वारा साहिब से वापस लौट रहा था, जब रास्ते में कठियावाला बाजार के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और सोनू मोटा पर गोलियां चला दीं। लगभग 5 गोलियां लगने के बाद वह खून से लथपथ वहीं गिर पड़ा और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर जख्मों के चलते रवनीत सिंह सोनू मोटा की मौत हो गई।