Farmers Protest News: पंजाब में किसानों के काफिले को मिल रही हरी झंडी
punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 08:02 PM (IST)
पंजाब डेस्क: किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के सभी जिलों से किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। हरियाणा की सरकार द्वारा हरियाणा की सीमा के साथ लगते जिला मानसा नजदीक पंजाब के सभी बार्डर सील किए जा चुके हैं दोनों राज्यों का आपसी संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार हर बार की तरह इस बार भी उनके आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी है। पंजाब के विभिन्न गांवों से दिल्ली जाने वाले किसानों को पंजाब में कहीं से भी नहीं रोका जा रहा है। पंजाब की सरकार व पंजाब के सभी राजनीतिक दल किसानों के साथ हैं। जहां हरियाणा की सरकार द्वारा किसानों की भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए केंद्र से सुरक्षा टुकड़ी मांगी गई है, लेकिन पंजाब में कोई सुरक्षा टुकड़ी नहीं तैनात की गई है, सिर्फ स्थिति पर नजर रखने के लिए कहीं-कहीं पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान का कहना है कि वे नहीं चाहते कि पंजाब के किसानों को अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने-प्रदर्शन करें। इसके लिए वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के साथ मीटिंग करके समस्याओं का हल निकाले। क्योंकि यदि किसान धरने आदि करते हैं तो इससे एक तो पंजाब की इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ेगा। दूसरा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में पंचायत चुनाव भी होंगे, जिस कारण पंजाब सरकार किसानों को किसी भी तरह से नाराज नहीं करना चाहती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here