गुरदासपुर : चोरों द्वारा मोटरों की तारें चोरी, बिजली आपूर्ति ठप- किसान परेशान

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 01:45 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमन): थाना सदर गुरदासपुर के अंतर्गत आने वाले गांव गिदड़ पिंडी में चोरों द्वारा लगातार मोटरों की तारें चोरी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच सिकंदर सिंह साबी ने बताया कि चोरों ने गांव के सात किसानों की मोटरों को आने वाली बिजली की तारें चोरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा सबमर्सिबल मोटरें चोरी करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। हालांकि, मोटरों से जुड़ी बिजली की तारें चोरी हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।

सरपंच ने बताया कि इससे पहले भी गांव में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी चोर को काबू नहीं किया जा सका है। ताजा घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। गांववासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरों को जल्द काबू कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News