Punjab : Restuarant की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस की Raid, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 08:06 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में रैस्टोरैंट की आड़ में चल रहे एक हुक्का बार में पुलिस की रेड होने की सूचना है। 

बताया जा रहा है कि थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने  एक रैस्टोरैंट में रेड कर वहां पर अवैध रूप से ग्राहकों को हुक्का सर्वे करने पर 2 आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन व नीरज सहोता के रूप में हुई है, जिन्हें कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बी ब्लॉक स्थित ब्लाइंड टाइगर व यूरोपीय नाइट्स रैस्टोरैंट में आने वाले ग्राहकों को हुक्का पिलाया जाता है तथा उनसे मोटी रकम वसूली जाती है, जिसके बाद पुलिस ने वहां रेड कर हुक्का पिलाने वाले 2 आरोपियों को काबू कर वहां से कई हुक्के भी बरामद किए हैं। पता चला है कि पुलिस ने मौके से चार हुक्के रिकवर किए हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News