Punjab : शराब तस्कर के घर पर पुलिस की Raid, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 09:14 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब तस्कर के घर पर छापामारी करते हुए मौके पर 25 बोतलें अवैध शराब की बरामद की है।
मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी की जितेंद्र कुमार बॉबी जो अवैध शराब बेचने का काम करता है इस वक्त जालंधर बाईपास में अपने घर में अवैध शराब रखकर बेच रहा है जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त शराब तस्कर के घर रेड की गई परंतु शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान अलग-अलग मार्क की 25 बोतले अवैध शराब की बरामद की हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार बॉबी पुत्र दर्शन लाल के खिलाफ एक्साइज एक्ट अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।