पंजाब पुलिस ने गैर-कानूनी लॉटरी आप्रेटरों, जुएबाजों के खिलाफ की राज्यस्तरीय कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 12:16 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर में गैर-कानूनी लॉटरी गतिविधियों और जुआ (दढ़ा-सट्टा) में शामिल लोगों पर शिकंजा कसते बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई। विशेष डी.जी.पी. कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य भर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही समय की गई। उन्होंने कहा कि सभी सी.पीज./ एस.एस.पीज. को हर थाने के एस.एच.ओज./ अतिरिक्त एस.एच.ओज. को हिदायत जारी कर उन लोगों, जिनके खिलाफ पिछले 5 सालों में जुआ एक्ट के 2 से अधिक केस दर्ज है, के टिकानों पर छापेमारी करने और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया था।

इस कार्रवाई के दौरान 1500 पुलिस मुलाजिमों की शमूलियत वाली 285 पुलिस टीमों ने गैर-कानूनी लॉटरी आप्रेटरों और जुएबाजों के साथ संबंधित 500 से अधिक टिकानों पर छापेमारी की। राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में दिन भर चले इस मुहिम दौरान गैर- कानूनी लॉटरी गतिविधियों में शामिल कम से-कम 110 व्यक्तियों और जुला-सट्टा में शामिल 434 व्यक्तियों की चैकिंग की गई।  विशेष डी.जी.पी. ने बताया कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे में से 46610 रुपए बरामद कर 40 एफ.आई.आरज. भी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई को अंजाम देने का उद्देश्य गैर-कानूनी लॉटरी आप्रेटरों और जुएबाजों पर नजर रखना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News