पंजाब पुलिस की सख्त कार्रवाई, नशा तस्करी पर कसा शिकंजा
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 07:02 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार के ‘नशे के खिलाफ अभियान’ के तहत जालंधर पुलिस ने नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर 6 लोगों को पकड़ा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को 27.5 ग्राम हेरोइन और 80 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस कानून के तहत 4 केस दर्ज किए हैं।
सिर्फ नशा बेचने वालों पर ही नहीं, बल्कि नशे के आदी लोगों की मदद के लिए भी काम किया जा रहा है। पुलिस ने 12 नशा करने वाले लोगों को इलाज और सलाह के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। शहर में नशे से जुड़ी कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को कोई शक हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को बताएं। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here