Drug Smugglers पर पंजाब पुलिस का सख्त Action, हैरान कर देगी 24 दिनों की Report

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:57 PM (IST)

फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की गई है। पिछले 24 दिनों में फाजिल्का जिले में 123 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आज यहां फिरोजपुर रेंज के डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा आईपीएस ने दी।

वे फाजिल्का जिले के दौरे पर थे। यहां पहुंचने पर एसएसपी  वरिंदर सिंह बराड़ ने उनका स्वागत किया तथा जिला पुलिस द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी दी।  इस दौरान उन्होंने एसएसपी फाजिल्का समेत फाजिल्का पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना प्रमुखों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्हें नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने, जन मुद्दों को प्राथमिकता देने तथा पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत 1 से 24 मार्च तक जिला में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ कुल 87 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छोटी सी अवधि के दौरान इन तस्करों से 2.435 किलोग्राम हेरोइन, 576935 प्रेगा कैप्सूल, 24279 नशीली गोलियां, 7.500 किलोग्राम अफीम और 54000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में काम करती है और अब जब पुलिस को ड्रोन रोधी प्रणाली मिल जाएगी तो पुलिस की कार्यकुशलता और क्षमता में और वृद्धि होगी तथा नशा तस्करी पर सख्ती से रोक लगेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और अब उनके लिए एकमात्र स्थान जेल होगा। इस अवसर पर एसएसपी स. वरिंदर सिंह बराड़ ने उन्हें जिले में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह संधू भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News