''बंबीहा ग्रुप'' की धमकी के बाद पंजाब पुलिस ने उठाया सख्त कदम
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 01:44 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए इनपुट के बाद पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा खरड़ सी.आई.ए. स्टाफ के दफ्तर के बाहर भी कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा पेशी दौरान भी दोनों गैंगस्टरों की सुरक्षा में भारी इजाफा किया गया है। पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पंजाब की इंटेलिजेंस विंग भी पूरी मुस्तेदी से काम कर रहा है। गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई को यहां लंबे समय से रखते आ रहे हैं वहां चारों और सील कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में मुलाजिमों की तैनात कर दी गई है।
जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला हो सकता है जिसके बारे में पंजाब के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पत्र लिखकर इनपुट दिया। इस पत्र में कहा गया है। विश्वसनीय इनपुट के अनुसार दविंदर बंबिहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर कोर्ट की कार्यवाही के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर जानलेवा हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि शूटरों के वकीलों या कोर्ट स्टाफ की आड़ में इस हमले को अंजाम देने की संभावना है। इनपुट में बताया गया है कि बठिंडा जेल में गैंगस्टर सारज सिंह संधू पर हुए हमले के बाद अब शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए बंबिहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर हमला करने की तैयारी में है। बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप द्वारा फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया व मनकीरत औलख से बदला लेने के लिए लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here