दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 11:40 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा दीपावली से ठीक पहले विभाग के 58 एक्सियन इधर से उधर किए गए हैं पंजाब भर में  विभागीय अधिकारियों की बड़े पैमाने पर हुई बदलियों से जहां कई एक्सियन अपनी मनपसंद सीट पर ट्रांसफर करवा कर खुश है तो वही कई अधिकारी बदली होने के कारण नाखुश दिखाई दे रहे हैं l

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना में पावर कॉम विभाग की हॉट सीट माने जाने वाली फोकल प्वाइंट डिवीजन में तैनात एक्सियन अमरिंदर सिंह संधू को पावर कॉम विभाग की सी.एम.सी डिविजन का चार्ज दिया गया है तो वही सीएससी डिवीजन में कार्यरत रहे एक्सियन संजीव कुमार जौली को बदल कर फोकल प्वाइंट डिवीजन में नियुक्त कर दिया गया है l एक्सियन संजीव कुमार जौली और एक्सियन अमरिंदर सिंह संधू को काम का बड़ा एक्सपीरियंस है जो कि इलाके की इंडस्ट्री और घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतरीन बिजली की सप्लाई मुहैया करवाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं l

इसी कड़ी में पंजाब स्टेट पावर कॉम विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अग्र नगर डिवीजन के एक्सियन दलजीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बिजली विभाग की इंफोर्समेंट विंग में बतौर एक्सियन नियुक्ति की गई है तेज तर्रार और हाजिर जवाब एक्सियन दिलजीत सिंह के बारे में माना जा रहा है उनके एनफोर्समेंट विंग में जाने के बाद विभाग में बड़े सुधार होने के साथ ही बिजली चोरी के मामलों में नकेल कसने के काम में और भी तेजी आएगी जबकि अमृतसर में तैनात एक्सियन राजेश कुमार शर्मा को एक बार फिर से लुधियाना स्टेशन में तैनात करते हुए अग्र नगर डिविजन भेजा गया है काबिले गौर है कि इससे पहले राजेश शर्मा बतौर एक्सियन पावर काम विभाग की सिटी वेस्ट डिविजन में अपनी सेवाएं निभा चुके है और उन्हें लुधियाना में काम करने का अच्छा खासा तजुर्बा है बताया जा रहा है कि दीपावली के ठीक बाद सभी अधिकारी अपनी सीटों का चार्ज संभाल कर लोगों की सेवा करने के लिए मैदान में उतर जाएंगे l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News