Punjab : 6 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बाहर आए प्रताप बाजवा, बोले...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा के 32 बम वाले बयान को लेकर बवाल मचा है। इसी सिलिसले में आज मोहाली के साइबर क्राइम थाने में बाजवा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद बाहर आने पर बाजवा ने कहा कि पुलिस ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की है और उन्होंने लगभग सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि आगे भी जब पुलिस उन्हें बुलाएगी, वे पेश होंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सियासी बदलाखोरी है और सरकार के खिलाफ हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने तो सिर्फ सरकार के कान खोलने की कोशिश की है।  

हालांकि खबर यह भी मिल रही है कि बाजवा ने जांच में सहयोग नहीं किया है तथा 32 बम की सूचना होने बारे उन्होंने कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने पंजाबियो की सुरक्षा का चिंता को आगे रख कर बाजवा से जानकारी मांगने की कोशिश की गई, लेकिन बाजवा ने कोई जानकारी नहीं दी। प्रताप बाजवा ने पुलिस या सेना में किसी सोर्स के होने से इनकार किया है। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रताप बाजवा पर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस शिकंजा कस सकती है। 

बता दें कि बाजवा के इस एक बयान की वजह से कांग्रेस निशाने पर आ गई है। 32 ग्रेनेड वाले बयान को लेकर पंजाब सरकार ने बाजवा को आड़े हाथों लिया है। पंजाब सरकार का कहना है कि बाजवा के पास यह जानकारी कहां से आई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News