Punjab : वृद्धाश्रम के लिए निर्माण के लिए पंजाब सरकार ने जारी की ग्रांट
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा एक बेहतरीन पहले करते हुए राज्य में बनाए जा रहे वृद्धाश्रम के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। बताया जा रहा है कि मानसा और बरनाला में बनाए जा रहे वृद्धाश्रम के लिए पंजाब सरकार ने 10 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस संबंधी जानकारी कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने दी। कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि ओल्ड ऐज होम की योजना पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों व जरूरतमंद बुजुर्गों को पनाह देने की व्यवस्था है। इन होम्स में बेसहारा बुजुर्गों की अच्छी तरह से देखभाल की जाती है। वहीं कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगहों पर 24-24 कमरों के वृद्धाश्रम बनाए जा रहे हैं, जिनका 82 प्रतिशत के करीब काम हो चुका है और बहुत जल्द यह पूरी तरह से मुकम्मल लिए लिए जाएंगे। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा बुजुर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है तथा अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि बुजुर्गों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके।