''चिट्टा क्वीन'' लेडी कांस्टेबल के सहयोगी की तलाश में छापेमारी, पुलिस की इस शहर में दबिश

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 06:46 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हैरोइन मामले में पकड़ी गई आरोपी पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के सहयोगी बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू की तलाश में पंजाब पुलिस दाबिश के लिए सिरसा में पहुंची। सिरसा के गांव नानकपुरा में पंजाब पुलिस ने कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जहां-जहां पर बलविंद्र की लोकेशन मिली थी। पंजाब पुलिस पिछले चार से पांच दिनों से लगातार सिरसा के गांव नानकपुर और अभोली में छापेमारी कर रही है। हालांकि, आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल के सहयोगी बलविंदर के परिजनों से भी दबाव से पूछताछ की है। 
 
सहयोगी आरोपी बलविंद्र सिंह पर गांव नानकपुर में फायरिंग मामले में केस दर्ज भी है। बताया जा रहा है कि सहयोगी बलविंद्र सिंह वारदात के दिन रातों रात बठिंडा से बुलेट बाइक लेकर पंजाब से सीधा सिरसा पहुंचा। यहां आने पर पहले गांव अभोली में गया और बाद में नानकपुर में पहुंचा था। उसने अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर गली में खड़ी की। इसके बाद वहां से फरार हो गया। परिजनों से भी बहुत कम समय मिला। इसके चलते नानकपुर गांव में पंजाब पुलिस और सिरसा पुलिस की कुछ दिनों तक लगातार हरकत रही। ऐसे में ग्रामीणों में चर्चाओं का विषय बना रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News