तैयार हो जाइए! Punjab में 13 से 15 अगस्त तक जारी हुई बड़ी चेतावनी, पढ़ें मौसम Update
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब में आज सुबह से ही राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम ने करवट बदली और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार, चंडीगढ़ में 3.2 MM, अमृतसर में 0.5 MM, पटियाला में 2.4 MM, पठानकोट में 27.5 MM, रूपनगर में 10.8 MM और एसबीएस नगर में 9.0 MM वर्षा दर्ज की गई। बारिश के कारण दिन का तापमान कई जिलों में 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
विभाग के अनुसार राज्य में 13 से 15 अगस्त के बीच भारी वर्षा हो सकती है। 16 अगस्त से मौसम फिर साफ हो जाएगा। विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में सोमवार को वर्षा हुई। सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कफोटा उपमंडल के हैवना के पास कालीढांग में भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक यातायात ठप रहा।