Punjab के इन जिलों में 1 बजे तक बारिश का Alert, जानें क्या आपका भी है शहर शामिल
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 11:18 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने दोपहर 1 बजे तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। ताजा जानकारी के अनुसार जिला पटियाला, मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
चंडीगढ़ में भी इन दिनों बारिश की चेतावनी
बता दें कि चंडीगढ़ में भी 3 दिन तक बारिश के बाद रविवार को मौसम सूखा रहा। पूरे दिन आसमान में बादल आते रहे, लेकिन पानी बरसाने के लिए नाकाफी थे। हालांकि रविवार को दिन का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री से नीचे ही 34.9 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। हालांकि अभी सूरज ढलने के बाद उमस की मात्रा 93% तक पहुंच रही है।
सोमवार को भी बारिश की संभावना कम ही है। अलबत्ता, 20 से 22 अगस्त तक शहर में बिखरे रूप या अलग-अलग हिस्सों में बारिश के एकाध स्पैल आने की संभावना है। अमूमन, कम बारिश होने वाले अगस्त के महीने ने इस बार जुलाई की भरपाई काफी हद तक कर दी है। इस बार कम बारिश होने की वजह से 31 जुलाई तक चंडीगढ़ में मानसून में होने वाली बारिश में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी चल रही थी।