पंजाब को केंद्र से बड़ी राहत, अब खाते में आएंगे इतने करोड़, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहतभरी खबर आई है। दरअसल, केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद के लिए हिमाचल के साथ-साथ पंजाब के लिए भी स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) की 240 करोड़ रुपए की अग्रिम किस्त जारी की है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि यह राशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के मकसद से जारी की गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक को निर्देश दिया गया है कि यह रकम तुरंत राज्य सरकारों के खातों में ट्रांसफर की जाए, ताकि समय पर इसका उपयोग हो सके। केंद्र सरकार ने साफ किया कि पंजाब में जारी राहत कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए यह आर्थिक मदद दी गई है।
गौरतलब है कि पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने भी केंद्र सरकार से अपील की थी कि राज्य के सरहदी ज़िलों की कृषि योग्य ज़मीन से सिल्ट हटाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत 151 करोड़ रुपए जारी किए जाएं। पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, पठानकोट, कपूरथला, फाज़िल्का और फिरोज़पुर ज़िले इस बार की बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में राज्य सरकार की ओर से लगातार राहत और पुनर्वास कार्य चलाए जा रहे हैं।